सीएम का सुरक्षा चक्र तोड़ मंच के करीब पहुंचीं महिला, बीजेपी सांसद ने कर रखा है 50 बीघा जमीन पर कब्जा
April 14, 2018 [Published By] : sanjiv kushwahaजालौनः यहां मुख्यमंत्री की सभा में उस समय सुरक्षा बलों के हाथ पांव फूल गए जब सुरक्षा चक्र तोड़कर एक महिला मंच के करीब पहुंच गई। आनन-फानन में सुरक्षाकर्मियों ने महिला को पकड़ लिया और उन्हें बाहर ले आया। महिला का कहना है कि वह सीएम योगी आदित्यनाथ से अधिकारियों की अनदेखी की शिकायत करना चाहती थी। महिला ने बताया कि वह अपनी शिकायत लेकर अधिकारियों के पास कई बार गईं लेकिन अधिकारियों ने उनकी शिकायत को तवज्जो नहीं दिया। यही वजह है कि वह सीएम से अपनी बात कहना चाहती थी। महिला का कहना है कि हमीरपुर के बीजेपी सांसद पुष्पेन्द्र चंदेल ने उनकी 50 बीघा जमीन कब्जा कर रखा है। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुंदेलखंड और विशेषकर जालौन जनपद के सूखे की समस्या के निपटारे के लिए कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पेयजल की समस्या के हल के लिए हाल में ही सभी विभागों ने मिलकर एक बड़ी कार्ययोजना तैयार की है। इससे बुंदेलखंड की पेयजल, सिंचाई व अन्य बड़ी समस्याएं दूर होंगी। सीएम ने कहा कि जनपद जालौन प्रदेश में अलग पहचान रखता है। प्रभारी मंत्री जयकुमार जैकी ने यहां की विशेष सिफारिश की थी। यहां के किसानों के चेहरों पर खुशहाली लाने का कार्य हमारी सरकार करेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 387 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण किया।