5 करोड़ नहीं लौटाने के मामले में एक्टर राजपाल यादव दोषी करार, दस दिन की सजा
April 14, 2018 [Published By] : sanjiv kushwahaनई दिल्लीः यहां के कड़कड़डूमा कोर्ट ने बॉलीवुड के एक्टर राजपाल यादव को उनके खिलाफ चल रहे 5 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में कोर्ट ने दोषी करार दिया है। कोर्ट ने राजपाल यादव, उनकी पत्नी और कंपनी को शुक्रवार को इस मामले को दोषी ठहराया है।
5 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में अभिनेता राजपाल यादव को 10 दिन की जेल की सजा सुनाई गई है।
कोर्ट ने ये फैसला एक्टर और अन्य दो लोगों द्वारा साल 2010 में 5 करोड़ रुपये की कर्ज राशि ना चुका पाने को लेकर सुनाया है।
राजपाल यादव ने अपनी फिल्म अता पता लापता के लिए एक बिजनेसमैन से 5 करोड़ रुपये का उधार लिया था। फिल्म रिलीज भी हो गई, लेकिन राजपाल यादव ने उधारी की रकम वापस नहीं की। इस मामले में उन्हें कई समन भेजे गए लेकिन वो कोर्ट में नहीं पहुंचे। इतना ही नहीं उनके वकील ने कोर्ट में गलत हलफनामा भी दिया। इस पूरे मामले पर अदालत काफी नाराज थी।
बता दें इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने साल-2013 में राजपाल यादव को 10 दिन की न्यायिक हिरासत में भी भेज था। खबरों के मुताबिक, धोखाधड़ी के इस मामले में दोषियों को सजा का ऐलान 23 अप्रैल को हो सकता है।